नयी दिल्ली, 14 अप्रैल देशभर मं लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) की बढ़ी अवधि के दौरान दूरसंचार सेवाओं को चालू रखने के लिए कंपनियों को जमीनी स्तर पर मंजूरियों में किसी तरह के बड़े बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूरसंचार कंपनियों के संगठन सीओएआई ने मंगलवार को यह बात कही।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा, ‘‘कोई भी मुद्दा सामने आता है जो उसे दूरसंचार विभाग के समक्ष तेजी से समाधान के लिए रखा जाएगा।’’
आने वाले हफ्तों में नौकरियां जाने के अनुमान पर मैथ्यूज ने कहा, ‘‘मौजूदा वक्त में हमारी किसी भी सदस्य कंपनी ने नौकरियां में कटौती करने के संकेत नहीं दिए हैं।’’
पिछली सार्वजनिक पाबंदी अवधि में दूरसंचार कंपनियों ने जरूरममंद प्रीपेड उपयोक्ताओं को मुफ्त टॉकटाइम और वैधता की अवधि बढ़ाए जाने जैसे लाभ दिए थे। इस आगे भी जारी रखने के बारे में मैथ्यूज ने कहा, ‘‘दूरसंचार उद्योग सार्वजनिक पाबंदी की बढ़ी अवधि के दौरान किस तरह के कदम उठा सकता है, इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है। जैसे ही इस बारे कोई निर्णय होगा, सदस्य कंपनियां हमें बता देगी।’’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि निर्बाध कनेक्टिविटी को बरकरार रखने के लिए कंपनियां अपने पूर्व के प्रबंध को सार्वजनिक पाबंदी की अगली अवधि में भी जारी रखेंगे।
मैथ्यूज ने कहा कि हमें किसी और बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)