हैदराबाद, 6 अप्रैल : दसवीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने वारंगल की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की है जिस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई की जा सकती है.
करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य संजय कुमार को पुलिस के एक दल ने मंगलवार देर रात उनके आवास से हिरासत में लिया था. सांसद के समर्थकों ने पुलिस को कुमार को हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. यह भी पढ़ें : Money Laundering Case: धन शोधन मामले में सत्येंद्र जैन और उनके दो सहयोगियों को जमानत देने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार
भाजपा की नेता एवं वकील रचना रेड्डी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ वारंगल अदातल में कल रात जमानत याचिका दायर की गई. इस पर आज सुनवाई होने की उम्मीद है. इसके अलावा तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी. उस पर भी आज सुनवाई की जा सकती है.’’