Telangana: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नगर आयुक्त गिरफ्तार
तेलंगाना में एक नगर आयुक्त को अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
हैदराबाद, 9 फरवरी : तेलंगाना में एक नगर आयुक्त को अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला सात फरवरी को अपने घर में फंदे से लटकी पाई गई थी.
उन्होंने बताया कि महिला की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी को उसके पति और उसके परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक गुप्त ठिकाने से गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री बरामद
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498ए (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता करना) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) तथा दहेज निषेध अधिनियम के तहत नगर आयुक्त और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.