देश की खबरें | सचिवालय गिराने पर तेलंगाना सरकार ने कहा, 90 प्रतिशत काम पूरा हुआ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 27 जुलाई तेलंगाना सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य सचिवालय को गिराने का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और इससे 4,500 ट्रक मलबा निकलने की संभावना है।

के चंद्रशेखर राव नीत सरकार ने सात जुलाई से सचिवालय भवन परिसर को तोड़ने का काम शुरू कर दिया था, जब कुछ दिन पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय ने मौजूदा इमारत को गिराकर नया सचिवालय परिसर बनाने के राज्य के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत को दिया विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश.

विध्वंस पर आधिकारिक सूचना उस वक्त आई जब उच्च न्यायालय में कुछ याचिकाएं दायर कर राज्य सरकार द्वारा सचिवालय विध्वंस स्थल पर मीडिया के आने पर लगाए गए प्रतिबंधों को चुनौती दी गई थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “सरकार ने नये इमारत परिसर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए पुरानी इमारतों को गिराने और पुराने सचिवालय का मलबा हटाने का काम शुरू किया है। अनुमान है कि 4,500 ट्रक मलबा निकलेगा। अब तक 2,000 ट्रक मलबा हटा लिया गया है।’’

यह भी पढ़े | COVID-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था खतरे में, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम तेज करने से वृद्धि में होगा सुधार.

इसमें कहा गया कि अन्य कार्य जारी हैं। एहतियात के तौर पर, सरकार किसी को भी परिसर में आने की अनुमति नहीं दे रही है क्योंकि ऊंची इमारतों को गिराने के दौरान दुर्घटनाओं का जोखिम रहता है। इसी के तहत, मीडिया को भी अनुमति नहीं है।

विज्ञप्ति में भवन मंत्री वेमुला प्रशांत के हवाले से कहा गया, “मीडिया प्रतिनिधियों की तरफ से अनुरोध प्राप्त होने के बाद, सरकार ने उन्हें विध्वंस कार्यों एवं मलबे की सफाई पर खबरें करने के लिए सचिवालय परिसर में आने की अनुमति दी है।”

इसमें कहा गया कि मंत्री ने बताया कि शहर पुलिस आयुक्त मीडिया को सचिवालय परिसर में लाने का काम करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)