हैदराबाद, 20 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के टी रामा राव और कुछ अन्य के खिलाफ फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित ‘फॉर्मूला-ई रेस’ के दौरान कथित भुगतान अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में धनशोधन का मामला दर्ज किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा बृहस्पतिवार को दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि ईडी मामले में आरोपी वही हैं, जिनका उल्लेख एसीबी की प्राथमिकी में है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के पुत्र एवं बीआरएस नेता के टी रामाराव को आरोपी नंबर एक बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त नौकरशाह बीएलएन रेड्डी को आरोपी नंबर दो और तीन बनाया गया है।
यह मामला पिछले वर्ष फरवरी में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हैदराबाद में फार्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये के कथित भुगतान से संबंधित है, जिसमें से कुछ भुगतान बिना किसी मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किया गया था।
रामा राव को ‘केटीआर’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने किसी भी गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा था, ‘‘इसमें भ्रष्टाचार कहां है? हमने 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने (फॉर्मूला-ई) भुगतान को स्वीकार किया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)