देश की खबरें | पंजाब के किसान नेताओं से मिलेगी तीन केंद्रीय मंत्रियों की टीम

चंडीगढ़, आठ फरवरी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम यहां किसान नेताओं के साथ बैठक कर उनकी मांगों पर चर्चा करेगी। एक किसान संगठन के नेता सरवन सिंह पंधेर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव पंधेर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय टीम के साथ बैठक की व्यवस्था करने के लिए उनके साथ समन्वय किया।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की थी कि किसान अपनी मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते 13 फरवरी को दिल्ली तक मार्च करेंगे। किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने सहित अपनी विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बृहस्पतिवार शाम कहा कि तीन केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ में उनके साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मान भी इस बैठक में शामिल होंगे।

डल्लेवाल ने कहा, ‘‘हम यहां आए हैं। हम बैठक से नहीं भागते।’’

उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी शामिल है जिसका केंद्र सरकार ने पहले वादा किया था।

किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा किसानों और खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, पुलिस में दर्ज मामलों की वापसी और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग भी शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)