देश की खबरें | लातूर में जिला परिषद स्कूलों के पुनरुद्धार के लिए शिक्षकों, ग्रामीणों ने जुटाए 40 लाख रुपये

लातूर, 14 सितंबर महाराष्ट्र के लातूर जिले की देवनी तहसील के ग्रामीणों और जिला परिषद शिक्षकों ने अपने क्षेत्र में स्कूलों के पुनरुद्धार के लिए 40.78 लाख रुपये एकत्र किये हैं।

ब्लॉक विकास अधिकारी मनोज राउत ने मंगलवार को कहा कि जिला परिषद के 261 शिक्षकों और बहुत से गांव वालों ने लोगों को दान देने के लिए मनाया।

राउत ने कहा, “वे तहसील के हर गांव में गए, अभिभावकों के साथ बैठकें कीं, ग्राम पंचायत स्तर से चुने हुए प्रतिनिधियों को शामिल किया और जिला परिषद के स्कूलों के पुनरुद्धार के लिए 40.78 लाख रुपये एकत्र किये।”

उन्होंने बताया कि वागनलवाड़ी गांव में ऐसी ही एक बैठक के दौरान लोगों ने तत्काल 75 हजार रुपये बक्से में डाल दिए। एक अधिकारी ने बताया कि तहसील में 54 गांव और 45 ग्राम पंचायत हैं जिसमें 65 जिला परिषद स्कूल हैं। इनमें से 60 स्कूलों का पुनरुद्धार किया जाना है।

उन्होंने कहा कि एकत्र किये गए 40 लाख रुपये में से 23 लाख रुपये ग्रामीणों ने दिए और बाकी का प्रबंध शिक्षकों ने किया। राउत ने बताया कि ‘बाला परियोजना’ के तहत जिला पंचायत कार्यकारी अधिकारी अभिनव गोयल के अधीन पुनरुद्धार किया जा रहा है।

देवनी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शंकरराव पाटिल तालेगांवकर ने बताया कि पुनरुद्धार के बाद जिला परिषद स्कूलों में और अधिक बच्चे आ रहे हैं जिनमें वह बच्चे भी हैं जो अंग्रेजी माध्यम के स्कूल छोड़कर आए हैं। उन्होंने कहा कि देवनी के जिला परिषद स्कूलों में छात्रों की संख्या में 5.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)