
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)
जयपुर, 14 अक्टूबर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक सरकारी अध्यापक की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीणों व छात्रा के परिवार वालों ने पिटाई कर दी. पुलिस के अनुसार, बदनौर पुलिस क्षेत्र के भागली गांव में आरोपी अध्यापक राजेश ने मंगलवार को नौंवी कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ की.
छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी. बुधवार को अवकाश था और आज स्कूल खुलने पर उसके परिवार वाले व ग्रामीण स्कूल पहुंच गए जहां उन्होंने अध्यापक की पिटाई कर दी.
बदनौर के थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि अध्यापक के खिलाफ पॉक्सो कानून व भादंसं की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.