मुंबई, 12 अप्रैल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 14.8 प्रतिशत बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 9,959 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में इसका राजस्व 50,591 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका परिचालन मार्जिन 24.1 प्रतिशत से बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया।
कंपनी ने बयान में कहा कि के कृतिवासन एक जून से मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक का पदभार औपचारिक रूप से संभाल लेंगे। वह राजेश गोपीनाथ का स्थान लेंगे।
कृतिवासन को मार्च के मध्य में सीईओ और प्रबंध निदेशक पद के लिए नामित किया गया था।
कंपनी ने कहा कि उसने बीती तिमाही के दौरान कुल 821 कर्मचारियों को जोड़ा है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या पांच लाख से अधिक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)