जेनएयू के एसोसिएट प्रोफेसर पर हमले के सिलसिले में टैक्सी चालक गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर पिछले महीने हुए कथित हमले के सिलसिले में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 14 फरवरी : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर पिछले महीने हुए कथित हमले के सिलसिले में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि शंकर देवनाथ को आठ फरवरी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. एसोसिएट प्रोफेसर सत्यब्रत दास ने आरोप लगाया था कि 14 जनवरी को आरके पुरम मार्ग के पास छह-सात लोगों ने उन पर हमला किया था. यह भी पढ़ें : लोगों के प्रति जवाबदेह हूं, केंद्र के नियुक्त किए व्यक्ति के लिए नहीं: पंजाब के सीएम भगवंत मान
जेएनयू में अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर दास की शिकायत के आधार पर वसंत कुंज थाने में मामला दर्ज किया गया था.
दास ने ‘पीटीआई-’ को घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि 14 जनवरी को दोपहर आरके पुरम में एक ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक मोटरसाइकिल ने उनकी कार को टक्कर मार दी और उन्हें तुरंत छह-सात लोगों ने घेर लिया था.