नयी दिल्ली, 14 मार्च टाटा मोटर्स को सेमीकंडक्टर की आपूर्ति संबंधी दिक्कतों को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में दूर कर लेने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह अनुमान जाहिर किया।
सेमीकंडक्टर की आपूर्ति बाधिक होने से कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है।
कंपनी ने इस्पात व अन्य कच्ची सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए अप्रैल में अपने वाहनों के दाम भी बढ़ाने जा रही है। वह पहले ही पिछले साल अक्टूबर ओर इस साल जनवरी में अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी है।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई) गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सेमीकंडक्टर की कमी का सामना किया।यह ऐसी समस्या है, जिसने वाणिज्यिक वाहनों के मामले में भी हमें प्रभािवत किया है। पहले इसका असर सिर्फ छोटे वाणिज्यिक वाहनों पर ही हो रहा था, लेकिन अब मध्यम व भारी वाहन भी प्रभावित हो रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस समस्या से पार पाने के लिये कंपनी ने कई कदम उठाये हैं। कंपनी को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इस समस्या को दूर कर लेने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)