खेल की खबरें | तरुण और रवि गुवाहाटी मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

गुवाहाटी, पांच दिसंबर एम तरुण और रवि ने बृहस्पतिवार को यहां वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों को हराकर गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

तरुण ने एक घंटा 10 मिनट चले दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में शीर्ष वरीय प्रियांशु राजावत को तीन गेम में 24-22, 15-21, 21-13 से हराया।

रवि ने पांचवें वरीय डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसन को 21-23, 21-17, 21-14 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत चीन के क्वालीफायर झू शुआन चेन से होगी।

सतीश कुमार करणाकरण ने भी मलेशिया के शोलेह एदिल के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-19, 9-21, 21-7 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता चौथे वरीय आयुष शेट्टी ने हमवतन आठवें वरीय एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम को 19-21, 22-20, 23-21 से हराया।

मिश्रित युगल में के सात्विक रेड्डी और वैष्णवी खाडेकर की गैरवरीय जोड़ी ने सतीश और आद्या वरियथ की शीर्ष वरीय जोड़ी को 18-21, 21-13, 21-17 से हराकर उलटफेर किया।

अगले दौर में उनकी भिड़ंत ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगी जिन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए आयुष अग्रवाल और श्रुति मिश्रा की जोड़ी को 15-21, 21-10, 21-11 से हराया।

महिला एकल में तस्नीम मीर को थाईलैंड की गत चैंपियन लालिनरात चाइवान के खिलाफ तीन मैच प्वाइंट हासिल करने के बावजूद 21-11, 18-21, 26-24 से हार झेलनी पड़ी।

अनमोल खरब, मानसी सिंह और तन्वी शर्मा ने भी सीधे गेम में जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

महिला युगल में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष वरीय गत चैंपियनशिप जोड़ी ने अमृता प्रथमेश और सोनाली सिंह की हमवतन जोड़ी को 21-17, 21-17 से हराकर खिताब की रक्षा के अपने अभियान को आगे बढ़ाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)