देश की खबरें | जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य: योगी आदित्यनाथ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जियो

लखनऊ, पांच जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

योगी ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने आवास पर बेल का पौधा लगाकर लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़े | दिल्ली हिंसा: पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 410 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट.

उन्होंने कहा कि इस मौसम में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण में कृषि जलवायु क्षेत्र की अनुकूलता के अनुसार (फलदार, छायादार और इमारती लकड़ी वाले) पौधे लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े | गोवा में कोरोना के 30 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 196 हुई: 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें प्रकृति के साथ समन्वय का संदेश देता है। यही समग्र मानवता के हित में है। इस दिन से हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के कई प्रावधान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जैविक खेती को हम कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर कार्ययोजना बनकर तैयार है। नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए जो कार्य पिछले पांच साल में हुआ है, आज उसके परिणाम सबके सामने हैं।’’

उन्होंने कहा कि गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधारोपण का विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत तटवर्ती क्षेत्रों में अपने खेत की मेड़ पर फलदार वृक्ष लगाने वाले किसान को नि:शुल्क पौधा मिलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\