कोयंबटूर, 21 जनवरी कप्तान आर साई किशोर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में सात विकेट लिए जिससे तमिलनाडु ने रविवार को यहां तीसरे दिन ही रेलवे को पारी और 129 रन से करारी शिकस्त दी।
तमिलनाडु के पहली पारी के 489 रन के जवाब में रेलवे ने सुबह अपनी पहली पारी दो विकेट पर 126 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 246 रन पर आउट हो गई। तमिलनाडु की तरफ से संदीप वारियर और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने तीन-तीन विकेट लिए। रेलवे के लिए प्रथम सिंह ने 92 रन बनाए।
रेलवे की टीम इसके बाद फॉलोआन करते हुए अपनी दूसरी पारी में केवल 114 रन ही बना पाई। प्रथम ने फिर से उसकी तरफ से सर्वाधिक 29 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए साई किशोर और बाएं हाथ के स्पिनर अजीत राम ने चार-चार विकेट लिए।
ग्रुप सी के मैसूर में खेले जा रहे मैच में मयंक अग्रवाल (114), देवदत्त पडिक्कल (103) और निकिन जोस (107) के शतकों की मदद से कर्नाटक ने गोवा के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
कर्नाटक ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 251 रन से आगे बढ़ाई और नौ विकेट पर 498 रन बनाकर 177 रन की बढ़त हासिल की। गोवा की तरफ से दर्शन मिसाल ने 6 विकेट लिए।
गोवा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 93 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी 84 रन पीछे है। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ 57 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ग्रुप सी में चंडीगढ़ और गुजरात के बीच चंडीगढ़ में जबकि पंजाब और त्रिपुरा के बीच मोहाली में खेले जा रहे मैचों में खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)