उधगमंडलम (तमिलनाडु), 4 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ अप्रैल की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में मुदुमलाई बाघ अभयारण्य (एमटीआर) और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एमटीआर अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मोदी का एमटीआर में थेप्पाकाडू हाथी शिविर का दौरा करने का कार्यक्रम है और वह ऑस्कर पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र ‘‘द एलीफैंट व्हिस्परर्स’’ के मुख्य कलाकार दंपत्ति बोम्मन-बेल्ली से भी मिलने वाले भी हैं. सुरक्षा इंतजाम के तहत एमटीआर प्रशासन ने सात से नौ अप्रैल तक इस क्षेत्र में होटलों, हाथी सफारी को बंद करने के आदेश दिए हैं तथा पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह भी पढ़ें : ग्लेशियर अनुसंधान, प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र पर आम सहमति बनाएं : समिति
कर्नाटक के मैसुरू से एमटीआर की ओर आने वाली सड़कों का रंग-रोगन किया जा रहा है तथा मोदी के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए सिंगारा में एक हेलीपैड तैयार किया जा रहा है.