देश की खबरें | तमिलनाडु: आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक नेता अंबालागन से जुड़े 58 परिसरों पर छापे

चेन्नई, 20 जनवरी सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को तमिलनाडु और तेलंगाना में अन्नाद्रमुक नेता एवं पूर्व मंत्री के.पी. अंबालगन के कई परिसरों पर छापे मारे।

अंबालगन राज्य में पिछली अन्नाद्रमुक सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे।

डीवीएसी की धर्मपुरी इकाई ने पूर्व मंत्री और उनके परिवार के चार करीबी सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया तथा अधिकारियों ने तेलंगाना के अलावा धर्मपुरी, सलेम और चेन्नई में उनके 58 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

अधिकारियों ने छापे के दौरान ठोस दस्तावेजों के अलावा करीब 6.637 किलोग्राम स्वर्णाभूषण, करीब 13.85 किलोग्राम चांदी और बिना हिसाब-किताब के 2,65,31,650 रुपये नकद और बैंक लॉकर की चाबी जब्त की गई। मामले में आगे जांच जारी है।

डीवीएसी द्वारा ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के छठे पूर्व मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

डीवीएसी के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मंत्री अंबालगन का नाम शामिल है। उन पर भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाया गया है। यह मामला, 2016 से 2021 के बीच का है जब वह मंत्री थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)