खेल की खबरें | तमिलनाडु, कर्नाटक ने ग्रुप सी से रणजी क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी

सालेम (तमिलनाडु), 19 फरवरी तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां पंजाब को नौ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

तमिलनाडु ने जीत के लिए मिले 71 रन के लक्ष्य को महज सात ओवर में एक विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। इस जीत से टीम को छह अंक मिले। तमिलनाडु ने 28 अंक के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम कर्नाटक (27 अंक) रही। कर्नाटक ने हुब्बली में चंडीगढ़ के साथ ड्रॉ खेला।

तमिलनाडु ने बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर (80 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से फालोऑन कर रही पंजाब की दूसरी पारी को 231 रन पर समेट दिया।

पंजाब की टीम ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 180 रन से की। उसने 24.2 ओवर में 51 रन जोड़कर अपने आखिरी छह विकेट गंवा दिये। तमिलनाडु के लिए अजित राम और प्रदोष रंजन पॉल ने तीन-तीन विकेट लिये। पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने 109 रन बनाये।

इससे पहले तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 435 रन बनाने के बाद तमिलनाडु को 274 रन पर आउट कर दिया था। टीम ने इसके बाद तमिलनाडु को फालोऑन कराया था।

चंडीगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 236 रन बनाये।

चंडीगढ़ ने पहली पारी में 267 रन बनाये थे जिसके जवाब में कर्नाटक ने पांच विकेट पर 563 रन पर पारी घोषित की थी।

पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक को इस मैच से तीन अंक मिले।

ग्रुप के एक अन्य मैच में रेलवे ने अगरतला में त्रिपुरा को पांच विकेट से हराया। इस जीत के बाद रेलवे की टीम ग्रुप तालिका में गुजरात (25 अंक) के बाद 24 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)