चेन्नई, दो सितंबर तमिलनाडु में बुधवार को 5990 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 98 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले 4.39 लाख के पार पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 7500 से अधिक हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया है कि आज 75,829 नमूनों की जांच की गई है। 49,64,141 नमूनों का अबतक परीक्षण किया जा चुका है।
राज्य में 154 कोविड प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 64 सरकारी और 90 निजी हैं।
तमिलनाडु में रैपिड एंटीजन डायग्नोस्टिक टेस्ट नहीं किया जा रहा है और सभी जांचे आरटी-पीसीआर आधारित हो रही हैं।
राज्य में रिपोर्ट हुए 5990 नए मामलों में से राजधानी चेन्नई के 1025 मामले हैं।
तमिलनाडु के 4,39,959 मामलों से 1,37,732 मरीज चेन्नई के हैं।
राज्य में बुधवार को 5891 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,80,063 हो गई है जबकि 52,380 मरीज अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। वहीं यह विषाणु राज्य में 7516 लोगों की जान ले चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)