तमिलनाडु के राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के सुरक्षा हालात पर चर्चा की

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि राज्य में सुरक्षा एवं अन्य संबंधित मामलों को लेकर हुई उनके साथ यह बैठक ‘बेहद सार्थक’ रही.

Credit -ANI

चेन्नई,17 जुलाई : तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि राज्य में सुरक्षा एवं अन्य संबंधित मामलों को लेकर हुई उनके साथ यह बैठक ‘बेहद सार्थक’ रही. तमिलनाडु राजभवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रवि के हवाले से कहा, ‘‘तमिलनाडु में मौजूदा सुरक्षा और संबंधित स्थितियों तथा राज्य के लोगों की सुख, समृद्धि एवं सुरक्षा पर उनके प्रभाव के बारे में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ बहुत ही उपयोगी बैठक हुई.’’

राज्यपाल ने कहा, "शाह को राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों की अद्भुत समझ है और उनके कल्याण के प्रति वह काफी सचेत हैं.’’ रवि राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी. यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के ‘रेड राज’ के कारण निवेश लगातार कम हो रहा : कांग्रेस

रवि ने कहा कि इससे पहले बुधवार को ही प्रधान से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने "तमिलनाडु में उच्च शिक्षा को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के तरीकों और माध्यमों पर चर्चा की." रवि ने कहा, "कौशल और शिक्षा के माध्यम से हमारे राज्य के युवाओं की भलाई को लेकर गहरी प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं."

Share Now

\