चेन्नई, 13 अप्रैल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढाने की सोमवार को घोषणा की । उन्होंने कहा कि यह कदम चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अनुशंसा के आधार के पर उठाया गया है ।
लॉकडाउन के लगातार जारी रहने के मद्देनजर चावल राशन कार्ड धारकों को चावल, तूर दाल, चीनी और खाना पकाने वाले तेल समेत आवश्यक सामग्री मई महीने के लिये भी बिल्कुल मुफ्त मिलेगी ।
उन्होंने बताया कि निर्माण एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के परिवारों को दूसरी बार आर्थिक सहायता के तौर पर एक हजार रुपये मिलेंगे ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को 15 किलो चावल, एक किलो तूर दाल और खाना पकाने वाला तेल मई महीने के लिये भी मिलेगा ।
पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने चावल राशन कार्ड धारकों, निर्माण श्रमिकों के अलावा अन्य लाभान्वितों को मौजूदा महीने के लिये एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव किया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभान्वितों को राशन की दूकान पर आवश्यक सामग्री नि:शुल्क दी गई है।
पलानीस्वामी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि लॉकडाउन के दौरान संक्रमण की दर पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल हुई है और अगर इसमें ढील दी गयी तो संक्रमण के प्रसार में तेजी आ सकती है ।
तमिलनाडु में रविवार तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 1075 मामले थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)