बातचीत के लिए अभी तारीख निर्धारित नहीं है लेकिन इस साल की शुरूआत में हुए अमेरिका-तालिबान समझौता को आगे बढ़ाने के लिए वाशिंगटन के शांति दूत की क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ गयी है ।
अमेरिकी दूतावास के एक बयान के मुताबिक तालिबान के साथ अमेरिका का समझौता कराने में जलमय खलीलजाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व से बैठकें करने के लिए वह सप्ताहांत में पाकिस्तान में थे ।
बहरहाल, तालिबान के अधिकारियों ने बताया कि तालिबान नेतृत्व परिषद वार्ता की शुरुआत के लिए तैयारियों के तहत अपने सदस्यों से प्रस्ताव ले रही है।
उन्होंने तालिबान नेता हैबतुल्ला अखूनजादा का हवाला दिया, जिन्होंने काबुल के साथ वार्ता में भागीदारी के लिए आतंकी संगठन की ओर से रजामंदी प्रकट की है ।
यह भी पढ़े | न्यूजीलैंड में COVD-19 का अंतिम मरीज भी स्वस्थ, देश में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं.
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि आतंकियों ने अफगान सैन्य और नागरिक सरकार के कब्जा में रखे गए 531 व्यक्तियों को रिहा कर दिया है । हालांकि, शाहीन ने ट्वीट किया सरकार ने तालिबान के 2284 लड़ाकों को ही अब तक रिहा किया है ।
समझौते के तहत वार्ता के पहले अफगानिस्तान सरकार को 5,000 तालिबानी कैदियों को छोड़ना है और बदले में तालिबान भी सेना और सरकार के 1,000 कर्मियों को छोड़ेगा ।
इस समझौते पर 29 फरवरी को दस्तखत हुआ था। इसके जरिए अफगानिस्तान में शांति का रास्ता तैयार हो सकता है और अमेरिका तथा नाटो के सैनिकों को भी देश छोड़ने का मौका मिलेगा ।
खलीलजाद पाकिस्तान आने के पहले तालिबान से बात करने के लिए कतर के दोहा में उसके राजनीतिक मुख्यालय गए थे। खलीलजाद के अफगानिस्तान में राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी बात करने की संभावना है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)