BAN vs NZ 1st Test 2023 Day 2 Stumps: ताईजुल इस्लाम ने झटके चार विकेट, केन विलियमसन के शतक के बावजूद बांग्लादेश का दबदबा

विलियमसन ने 104 रन की पारी खेलकर अपना 29वां शतक जड़ा लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से पहली पारी के आधार पर अब भी 44 रन से पिछड़ रही है.

( Photo Credit: Twitter/@IANS)

BAN vs NZ 1st Test 2023 Day 2 Stumps: विलियमसन ने 104 रन की पारी खेलकर अपना 29वां शतक जड़ा लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से पहली पारी के आधार पर अब भी 44 रन से पिछड़ रही है. बांग्लादेश की टीम अपने कल के 310 रन के स्कोर पर सिमट गयी जब टिम साउदी ने शोरीफुल इस्लाम को सुबह पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट किया. इसके बाद घरेलू टीम के स्पिनरों ने अपनी बलखाती गेंदों से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. फिर भी विलियमसन ने उनका डटकर सामना किया. उन्हें ग्लेन फिलिप्स (42 रन) और डेरिल मिशेल (41 रन) का साथ मिला. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दूसरी नयी गेंद से अंतिम घंटे में कमाल किया. यह भी पढ़ें: ग्लेन फिलिप्स के झटके चार विकेट, पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने नौ विकेट पर बनाए 310 रन

सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे बांग्लादेश के एकमात्र तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम को अच्छी तरह खेल पा रहे थे, पर उन्हें ऑफ स्पिनर मेहदी हसन और बांयें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम का सामना करने में काफी मुश्किल हुई. ताईजुल ने कसी गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाया जिसका उन्हें फायदा मिला जब लाथम स्वीप करने के प्रयास में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर नईम हसन को कैच दे बैठे.

कॉनवे (12) दो ओवर बाद पवेलियन लौट गये. खराब होती पिच पर विलियमसन ने हेनरी निकोल्स (19) के साथ 54 रन जोड़े. पर निकोल्स तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम (44 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर बल्ला छुआकर आउट हुए. मिशेल ने ताईजुल पर एक छक्का जड़ा लेकिन बांयें हाथ के स्पिनर ने उन्हें स्टंप करवाकर 66 रन की भागीदारी खत्म की. नईम हसन ने टॉम ब्लंडेल को आउट किया जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन हो गया.

बांग्लादेश न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना चाहता था, पर विलियमसन को फिलिप्स का साथ मिला. इन दोनों ने स्पिनरों के खिलाफ रन जुटाना जारी रखा. फिर कपतान नजमुल हुसैन शांटो ने कभी कभार गेंदबाजी करने वाले मोमिनुल हक को लगाया जिन्होंने अपने पहली ही ओवर में 78 रन की यह भागीदारी समाप्त कर दी. विलियमसन ने 189 गेंद में अपना शतक पूरा किया और फिर कुछ देर में ताईजुल ने उनके स्टंप उखाड़ दिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\