BAN vs NZ 1st Test 2023 Day 1 Stumps: ग्लेन फिलिप्स के झटके चार विकेट, पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने नौ विकेट पर बनाए 310 रन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बल्लेबाज ( Photo Credit: Twitter)

BAN vs NZ 1st Test 2023 Day 1 Stumps: फिलिप्स के इस प्रदर्शन से न्यूजीलैंड पहले ही दिन अच्छी स्थिति में पहुंच गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन की मदद से पहले सत्र में अच्छी शुरूआत की. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 86 रन (166 गेंद, 1 चौके) की पारी खेली. महमूदुल हसन ने पहले विकेट के लिए जाकिर हसन के साथ 39 और दूसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांटो के साथ 53 रन की साझेदारी निभायी. शाकिबुल हसन की अनुपस्थिति में घरेलू टीम की अगुआई कर रहे शांटो लंच से पहले आउट हो गये. उन्होंने 35 गेंद में 37 रन बनाये. यह भी पढ़ें: भारत में कहां और कैसे देखें अबू धाबी टी10 लीग का सीधा प्रसारण या ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

उन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह फिलिप्स की फुल टॉस गेंद पर केन विलियमसन को कैच देकर पवेलियन पहुंचे जिससे स्कोर दो विकेट पर 92 रन हो गया. इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने 13वें ओवर में जाकिर हसन को बोल्ड किया. महमूदुल और मोमिनुल हक (37 रन) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. महमूदुल ने पटेल की गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

बांग्लादेश अच्छी स्थिति में था लेकिन तभी फिलिप्स ने मोमिनुल को आउट कर महत्वपूर्ण विकेट दिलाया और महमूदुल के साथ उनकी 88 रन की साझेदारी का अंत हो गया. महमूदुल भी अगले ओवर में पवेलियन पहुंच गये और बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 184 रन हो गया. अब पारी को संभालने की जिम्मेदारी अनुभवी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम के कंधों पर थी लेकिन वह 12 रन पर आउट हो गये.

पदार्पण कर रहे शहादत हुसैन स्पिनरों के खिलाफ मजबूत दिख रहे थे, पर मेहदी हसन तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (52 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गये. फिलिप्स ने शहादत (24 रन) और फिर नुरूल हसन (29 रन) के विकेट झटके. न्यूजीलैंड पहले दिन ही बांग्लादेश की पहली पारी को समेटने के करीब थी लेकिन शोरीफुल इस्लाम (नाबाद 13 रन) और ताईजुल इस्लाम (नाबाद 08 रन) खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त होने तक डटे रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)