नयी दिल्ली, 21 सितंबर एसवीसी सहकारी बैंक लिमिटेड ने सोमवार को लंबी अवधि के ‘फ्लेक्सी गोल्ड लोन’ योजना की पेशकश की। इसके तहत बैंक बड़ी राशि के ऋण भी उपलब्ध कराएगा।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके इस स्वर्ण ऋण में ग्राहक के पास लंबी अवधि में ज्यादा राशि के ऋण लेने का विकल्प रहेगा। इसमें शुरुआती छह महीने तक ग्राहक को केवल ब्याज देना होगा। जबकि छह महीने के बाद ही उसकी मासिक किस्त में मूलधन का भुगतान
शुरू होगा।
बैंक ने कहा कि इस ऋण के लिए ग्राहक को शून्य प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा। साथ ही इसकी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा। इस पर ब्याज दर भी कम होगी।
बैंक के उप महाप्रबंधक (खुदरा वितरण) संजय राजोरिया ने कहा कि जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था फिर से खुल रही है और खुद को खड़ा कर रही है। बैंक भी अपने इस ऋण में शुरुआत के छह महीने के लिए ग्राहकों का बोझ कम करके उन्हें इस मुश्किल वक्त में मदद की पेशकश कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY