Suzuki मोटर भारत में ई-वाहनों के निर्माण के लिए 1.26 अरब डॉलर करेगी निवेश
Suzuki (Photo Credits: Facebook)

तोक्यो/नयी दिल्ली, 20 मार्च : जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों के निर्माण के लिए 1.26 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बनाई है. एक खबर में यह जानकारी दी गई है.

दैनिक समाचार पत्र 'निक्केई' की खबर में कहा गया है कि गुजरात में सुजुकी की ऑटोमोबाइल विनिर्माण इकाई के पास बैटरी संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव है और नए संयंत्र पर कुल लगभग 150 बिलियन येन (1.26 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश का अनुमान है. इसके अलावा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 35,299 इकाई

खबर में कहा गया है कि यह निवेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के बीच हुई शिखर वार्ता के दौरान घोषित जापान के कुल निवेश में शामिल है.