गुरुग्राम, 17 दिसंबर गुरुग्राम में रविवार शाम को एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) मोटरसाइकिल से टकराने के बाद पलट गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना देर शाम साढ़े सात बजे सोहना की ओर जाने वाले राजीव चौक अंडरपास पर हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''हमने दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और बाइक को हटाया दिया है और घायलों के बयान के इंतजार कर रहे हैं।''
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग और एसयूवी में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त एसयूवी में तीन महिलाएं और दो पुरुष यात्रा कर रहे थे।
सिविल लाइन्स थाने की प्रभारी (एसएचओ) पूनम हूडा ने बताया, ''घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हम घायलों के बयान लेने की कोशिश कर रहे हैं।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY