देश की खबरें | सुशांत मामला : गिरफ्तार किए गए दो मादक पदार्थ विक्रेताओं ने जमानत अर्जी दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, पांच सितंबर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए दो ड्रग विक्रेताओं ने शनिवार को मुंबई की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की।

दोनों आरोपी जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार फिलहाल नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में हैं।

यह भी पढ़े | बिहार: पटना में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, ASI को लगी गोली.

एनसीबी हिरासत को चुनौती देते हुए दोनों के वकील तारक सैयद ने जमानत की अर्जी दी।

इससे पहले एनसीबी अदालत को बता चुकी है कि दोनों आरोपियों ने अपने बयान में कई लोगों के नाम लिए हैं और इस मादक पदार्थ गिरोह (सिंडिकेट) के सरगना का पता लगाने के लिए उनकी हिरासत आवश्यक है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में बूथ से उत्तर प्रदेश तक ‘ऑनलाइन’ हुई बीजेपी, सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाया जा रहा है राज्य की विकास योजनाओं की जानकारी.

राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती 34 वर्षीय अभिनेता के मौत के मामले में मुख्य आरोपी हैं और इस मामले की जांच तीन एजेंसियां, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एनसीबी कर रही हैं।

एनसीबी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है। एजेंसी दोनों को आज स्थानीय अदालत में पेश करने वाली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)