MI vs GT, IPL 2023 Match 57: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने रखा 219 रनों का विशाल लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव का विस्फोटक शतक
विष्णु ने 13वें ओवर में शमी के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया. राशिद और नूर के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने 15वें ओवर में जोसेफ के खिलाफ फिर से चौका और छक्का लगाकर टीम के रनों के आंकड़े को 150 के पार पहुंचाया.
मुंबई: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की 49 गेंद में 103 रन की आतिशी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ के खिलाफ छक्का जड़कर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में मैदान के चारों ओर 11 चौके और छह छक्के जड़े.
‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज ने इस दौरान दो अर्धशतकीय साझेदारी की. उन्होंने विष्णु विनोद (20 गेंद में 30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 गेंद में 62 रन की साझेदारी करने के बाद छठे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की. इसमें ग्रीन का योगदान तीन गेंद महज तीन रन का था. MI vs GT, IPL 2023 Match 57 Live Score Update: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने रखा 219 रनों का टारगेट, सूर्यकुमार यादव ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर जड़ा शतक
टीम को इशान किशन (20 गेंद में 31 रन), रोहित शर्मा (18 गेंद में 29 रन) और विष्णु ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया. गुजरात के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये. एक सफलता मोहित शर्मा (चार ओवर में 43 रन) को मिली. मोहम्मद शमी (चार ओवर में 53) और अल्जारी जोसेफ (चार ओवर में 52 रन) ने बिना किसी सफलता के रन लुटाये.
इससे पहले रोहित और इशान ने पावरप्ले में 61 रन जोड़कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलायी. रोहित ने मोहित शर्मा के खिलाफ दूसरे ओवर में दो चौके और छक्का लगाकर लय में वापसी का संकेत दिया. अगले ओवर में उन्होंने और इशान किशन ने मोहम्मद शमी के खिलाफ एक-एक छक्का जड़ा.
राशिद ने सातवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता कर गुजरात को जश्न मनाने का मौका दिया.
पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले नेहाल वढेरा ने नूर अहमद के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा लेकिन नौवें ओवर में बोल्ड होकर राशिद का तीसरा शिकार बने. शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ चौका लगाकर हाथ खोला तो वही सत्र में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे विष्णु विनोद ने इस गेंदबाज के खिलाफ 12वें ओवर में छक्का जड़ दिया. इसी ओवर में सूर्यकुमार ने अपनी पारी का पहला छक्का लगाया.
विष्णु ने 13वें ओवर में शमी के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया. राशिद और नूर के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने 15वें ओवर में जोसेफ के खिलाफ फिर से चौका और छक्का लगाकर टीम के रनों के आंकड़े को 150 के पार पहुंचाया.
मोहित ने 16वें ओवर में विष्णु की दो चौके और दो छक्के जड़ी पारी को खत्म किया. टिम डेविड 17वें ओवर में राशिद खान का चौथा शिकार बने. सूर्यकुमार ने इसके आद आखिरी तीन ओवर में 15 गेंदों का सामना किया और इन 15 गेंदों में 50 रन जोड़ डाले. उन्होंने 18वेंओवर में मोहित के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद 19वें ओवर में शमी के खिलाफ छक्का और दो चौके जड़े. आखिरी ओवर में दो छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)