BJP की जम्मू-कश्मीर इकाई ने केंद्रशासित प्रदेश की विपक्षी पार्टियों द्वारा राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव की निंदा की
BJP झंडा (Photo Credits: IANS)

जम्मू, 26 अगस्त: भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) इकाई ने केंद्रशासित प्रदेश की विपक्षी पार्टियों द्वारा राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने की लड़ाई लड़ने के प्रस्ताव की मंगलवार को निंदा की और कहा कि, "गुपकर एजेंडे के समर्थक, पाकिस्तान के समर्थक हैं." जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने यहां मुख्यालय में पार्टी कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य धारा की पार्टियों विशेषकर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर पिछले सप्ताह उनके द्वारा घोषित गुपकर घोषणा पत्र को लेकर तीखा हमला बोला.

उन्होंने कहा, "गुपकर एजेंडा के समर्थक पाकिस्तान के समर्थक हैं...वे देश विरोधी एजेंडा लेकर चल रहे हैं और इलाके में खून खराबे के लिए जिम्मेदार हैं." इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए. गौरतलब है कि 22 अगस्त को छह क्षेत्रीय पार्टियों ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए फिर से इसकी बहाली के लिए मिलकर संघर्ष करने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें: Annamalai Kuppusamy Joins BJP: कर्नाटक के पूर्व IPS अधिकारी के अन्नामलाई ने BJP की सदस्यता की ग्रहण

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के गुपकर स्थित आवास पर चार अगस्त 2019 को राज्य के सभी मुख्यधारा की पार्टियों की एक बैठक हुई थी जिसमें राज्य के विशेष दर्जा से किसी भी तरह के छेड़छाड़ के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया गया था. इसके एक दिन बाद पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35-ए के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)