IPL 2023, LSG vs RCB Live Inning Updates: आरसीबी ने सुपरजाइंट्स को दिया 127 रन का टारगेट, एलएसजी ने की बेहतरीन गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

लखनऊ, एक मई रवि बिश्नोई की अगुआई में स्पिनरों के उम्दा प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को नौ विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोक दिया. लेग स्पिनरों बिश्नोई (21 रन पर दो विकेट) और अमित मिश्रा (21 रन पर दो विकेट), ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (10 रन पर एक विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर कृणाल पंड्या (बिना विकेट के 21 रन) ने मिलकर 13 ओवर में सिर्फ 73 रन दिए और पांच विकेट चटकाए। टीम के सबसे सफल गेंदबाज हालांकि नवीन उल हक रहे. इस तेज गेंदबाज ने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद सिराज ने काइल मेयर्स को किया आउट

आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी (44) शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने विराट कोहली (31) के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई. इन दोनों के अलावा दिनेश कार्तिक (16) ही 10 रन के आंकड़े को पार कर पाए. लखनऊ के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि आरसीबी की पारी में सिर्फ छह चौके और दो छक्के लगे.

डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कोहली के साथ मिलकर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 42 रन बनाए. कोहली ने कृणाल पंड्या की मैच की पहली ही गेंद पर चौके से खाता खोला जबकि डुप्लेसी ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराने के बाद नवीन उल हक पर पारी का पहला छक्का जड़ा.

आरसीबी के रनों का अर्धशतक आठवें ओवर में पूरा हुआ. रन गति बढ़ाने का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था और कोहली इसी दबाव को हटाने की कोशिश में बिश्नोई की गेंद पर स्टंप हो गए। उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. लखनऊ की प्रभावी गेंदबाजी के आगे आरसीबी की टीम 10 ओवर में एक विकेट पर 65 रन ही बना सकी.

अनुज रावत (09) भी रन गति बढ़ाने में दबाव में पवेलियन लौटे. उन्होंने गौतम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर काइल मायर्स को कैच थमाया. बिश्नोई ने ग्लेन मैक्सवेल (04) को पगबाधा किया जबकि अमित मिश्रा ने सुयश प्रभुदेसाई (06) को गौतम के हाथों कैच कराके आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 90 रन किया.

बीच के ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाज 46 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगा पाए. दिनेश कार्तिक (16) ने नवीन पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और फिर मिश्रा पर भी छक्का मारा.

मिश्रा ने हालांकि इसी ओवर में डुप्लेसी को कृणाल के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा. नवीन ने इसके बाद महिपाल लोमरोर (03), कर्ण शर्मा (02) और मोहम्मद सिराज (00) को आउट किया जबकि कार्तिक रन आउट हुए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)