खेल की खबरें | सुमित ने बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज में रजत जीता, अनिल ने कांस्य

बुडापेस्ट, 20 जुलाई भारत के ग्रीको रोमन पहलवान सुमित ने रविवार को यहां यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज़ प्रतियोगिता मे रजत पदक जीता जबकि अनिल मोर ने कांस्य पदक हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में भारत के नाम छह पदक हो गये जिसमें तीन स्वर्ण एक रजत और दो कांस्य शामिल है।

सुमित ने 60 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अजरबैजान के निहात ममादली से 0-5 से हारने से पहले प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

 उन्होंने सादिक लालाएव के खिलाफ 9-3 की जीत के साथ शुरुआत की और कोरिया के दाह्युन किम और कजाकिस्तान के गालिम काब्दुनसरोव को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की की।

अनिल को 55 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एमिन नरीमनोविच सेफर्शाएव से 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। सेफर्शाएव के फाइनल में पहुंच पर इस वजन वर्ग के विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अनिल को रेपेचेज से पदक की दौड़ में वापसी करने का मौका मिला।

इस 18 साल के खिलाड़ी ने विश्व के नंबर तीन आर्टियम डेलियनू के खिलाफ 7-0 से प्रभावशाली जीत हासिल की और कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में उन्होंने उज्बेकिस्तान के इकतियोर बोतिरोव (विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज) को हराया।

इससे पहले अंतिम पंघाल (53 किग्रा) और हर्षिता (72 किग्रा) ने महिलाओं वर्ग के अपने-अपने वजन श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किये।

पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सुजीत कल्कल (65 किग्रा) ने स्वर्ण जीता जबकि राहुल (57 किग्रा) ने कांस्य जीता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)