देश की खबरें | सुखबीर बादल ने एग्ज़िट पोल पर रोक लगाने की मांग की

चंडीगढ़, नौ मार्च शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से एग्ज़िट पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

कई एग्ज़िट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी की अगली सरकार बनने की संभावना जताए जाने के बाद बादल की यह मांग सामने आई है। राज्य में गत 20 फरवरी को मतदान हुआ था। मतों की गिनती बृहस्पतिवार को होगी।

बादल ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ओपिनियन एवं एग्ज़िट पोल अब एक घोटाला है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी धन के जरिये स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित किया जाता है, जो चुनावी कदाचार के समान है। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि वह धनबल के जरिये लोकतंत्र को पलटने की इस गतिविधि को रोके।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन पंजाब में अगली सरकार बनाएगा और सत्ता में आने के तुरंत बाद उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य के स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्रों को दुरुस्त करने की होगी।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘शिअद-बसपा गठबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य को ठीक करेगा। हमारे पास पंजाब में सामाजिक तथा भौतिक आधारभूत संरचना तथा मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में विश्वस्तरीय ढांचा स्थापित करने का दृष्टिकोण है। पंजाबियों को स्वच्छ, संवेदनशील और दृष्टिकोण वाली सरकार चाहिए।’’

उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा ‘बकरी से दूध निकालने’ को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि चन्नी को ‘नौटंकी’ मोड से बाहर आना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)