सूडान के अंतरिम प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक नजरबंद, तख्तापलट की आशंका
अब्दुल्ला हमदोक(Photo Credits: FB)

काहिरा, 25 अक्टूबर: (एपी) सूडान (Sudan) के सूचना मंत्रालय ने बताया है कि देश के अंतरिम प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdullah Hamdok) नजरबंद हैं और उन्हें सैन्य तख्तापलट के समर्थन में संदेश जारी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह भी पढ़े: चीन ने अंतरिक्ष मलबे को कम करने वाली प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

पूर्व निरंकुश शासक उमर अल-बशीर को सत्ता से हटाए जाने के बाद, दो साल से अधिक समय से जारी लोकतंत्रिक सरकार बनाने के प्रयासों के बीच यह खबर सामने आई है. इससे पहले अमेरिका ने हालिया घटनाक्रम पर चिंता जाहिर की थी.

सोमवार को तड़के हॉर्न ऑफ अफ्रीका में अमेरिका के विशेष दूत जेफरी फेल्टमैन ने कहा कि सैन्य कब्जे की खबरों से अमेरिका ‘‘बेहद चिंतित’’ है. ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ में जिबूती, इरिट्रिया, इथियोपिया और सोमालिया शामिल हैं.