विदेश की खबरें | सूडान की सेना ने प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल के साथ हो रही वार्ता रोकी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करा रहे अमेरिका और सऊदी अरब को इस घटनाक्रम से झटका लगा है। सूडान की सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच संघर्ष के चलते सूडान में अराजकता फैल गई है।

सूडान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर नबील अब्दुल्ला ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि अर्द्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ बार-बार मानवीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिसके मद्देनजर वार्ता रोकने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि बल राजधानी खार्तूम में अस्पतालों और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे को अपने कब्जे में ले रहा है।

अब्दुल्ला ने कहा कि सेना आगामी कदमों पर चर्चा से पहले यह सुनिश्चित करना चाहती है कि संघर्ष विराम का पूरी तरह से पालन हो।

इस घटनाक्रम पर अमेरिका और सऊदी अरब की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दोनों देश लड़ाई में शामिल पक्षों के बीच वार्ता करा रहे हैं। अब तक सात बार संघर्ष विराम की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन हर बार इनका कुछ हद तक उल्लंघन हुआ है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)