देश की खबरें | कोविड-19 से दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक की मौत

नयी दिल्ली, तीन जुलाई कोविड-19 के कारण दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक की शुक्रवार को नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह को 13 जून को नोएडा के कैलाश सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में बाईपास सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों के निधन से दुखी हूं: PM नरेंद्र मोदी : 3 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती किए जाने के समय सिंह के नमूने की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि 22 जून को सिंह की सर्जरी की गई और तब से वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से लेह के अस्पताल में की मुलाकात, बोले, 'दुनिया के किसी भी ताकत के सामने न कभी झुके हैं न कभी झुकेंगे'.

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को अस्पताल ने परिवार को सूचना दी कि वह संक्रमित पाए गए थे और शुक्रवार सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

नरेला निवासी सिंह उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में तैनात थे।

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक दिल्ली पुलिस के 11 कर्मियों की मौत हो चुकी है। अब तक करीब दो हजार कर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,300 स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)