खेल की खबरें | स्ट्रफ ने मैड्रिड में सिटसिपास को हराया, स्वियातेक का सामना सबालेंका से

पिछले सप्ताह क्वालीफाइंग दौर का आखिरी मुकाबला असलान कारात्सेव से हारने वाले स्ट्रफ को ‘लकी लूजर’ के रूप में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला । अब सेमीफाइनल में उनका सामना फिर कारात्सेव से ही होगा जिन्होंने चीन के झांग झिजेन को 7 . 6, 6 . 4 से हराया ।

वह किसी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तीसरे लकी लूजर हैं ।

महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक और दूसरे नंबर की खिलाड़ी एरिना सबालेंका फाइनल में पहुंच गई । दो सप्ताह पहले स्टटगार्ट फाइनल में भी दोनों का सामना हुआ था जिसमें स्वियातेक जीती थी ।

किसी डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल में 2014 मियामी ओपन के बाद पहली बार दो शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी पहुंची हैं । उस समय नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दूसरी रैंकिंग वाली लि ना को हराया था ।

पुरूष वर्ग में दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन कार्लोस अलकाराज का सामना बोरना कोरिच से होगा ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)