झांसी (उप्र), 20 फ़रवरी स्थानीय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में कक्षा में हुई गोलीवारी में घायल छात्र की शनिवार को उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गयी।
वहीं पुलिस ने इस घटना के आरोपी मंथन सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि शुक्रवार की दोपहर बुंदेलखंड महाविद्यालय में परास्नातक के एक छात्र मंथन सिंह ने अपने ही सहपाठियों हुकमेंद्र (22) तथा कृतिका त्रिपाठी (20) को गोली मार दी थी जिसमें कृतिका की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल हुकमेंद्र को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था।
कुमार ने बताया कि आज उपचार के दौरान हुकमेंद्र की भी मौत हो गई। इस घटना में आरोपी मंथन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि उपरोक्त तीनों छात्र-छात्राएं मित्र थे लेकिन पिछले दिनों कृतिका और मंथन के बीच कुछ मतभेद हो गया था जिसकी वजह वह हुकमेंद्र को मानता था।
घटना के संबंध में मृतक के चाचा संजय सिंह ने आरोपी के खिलाफ थाना सीपरी बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)