कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक छात्र की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा छात्र सुधीर सिंह (24) अपनी सहपाठी लवली देवी को स्कूटी पर बैठाकर प्रयागराज से फतेहपुर जिले के बेलाई गांव स्थित अपने घर आ रहा था।
रास्ते में कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में एक निजी बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दौरान बस के पहिए के नीचे आकर उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में लवली देवी भी घायल हो गयीं। उन्हें मूरतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस का पीछा कर उसके चालक को पकड़ लिया है। मृत छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
सं सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)