इससे पहले शनिवार को इसी स्थान पर आए तेज भूकंप से 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि बुधवार सुबह आए भूकंप का केन्द्र हेरात प्रांत की राजधानी हेरात से 28 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में जमीन से दस किलोमीटर की गहराई पर था. यह भी पढ़ें: Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में फिर से आय भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.1 तीव्रता
शनिवार को आए भूकंप का केन्द्र प्रांतीय राजधानी से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. उस भूकंप के बाद से इलाके में कई बार तेज झटके आ चुके हैं. तालिबानी अधिकारियों ने बताया कि शनिवार के भूकंप में पूरे हेरात में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं, लेकिन उन्होंने मृतकों और घायलों की सटीक संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी.
आज सुबह आए भूकंप से जानमाल के नुकसान के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है. जिस स्थान पर भूकंप आया वहां के गांव पहले ही मलबे में तब्दील हो चुके हैं. नायब रफी गांव में पहले लगभग 2,500 लोग रहते थे. लोगों ने बताया कि भूकंप के वक्त जो पुरुष काम के सिलसिले में बाहर गए थे उन्हें छोड़कर कोई भी जीवित नहीं बचा.
लोग शवों को सामूहिक तौर पर दफनाने के लिए बड़ी कब्र खोदने के काम में लगे हैं. तालिबान ने बताया कि 20 गांव में कम से कम दो हजार मकान तबाह हो गए हैं. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बस एक सरकारी अस्पताल है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)