देश की खबरें | स्टिमक एशियाई खेलों के नतीजे की भविष्यवाणी करने के लिए तैयार नहीं

नयी दिल्ली, 21 अगस्त भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक सुनिश्चित नहीं हैं कि टीम अगले महीने होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों में क्या नतीजा हासिल करेगी क्योंकि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का प्रारूप अंडर-23 वर्ग का है और साथ ही विरोधी टीमों के बारे में अधिक जानकारी हासिल नहीं है।

यह पूछने पर कि एशियाई खेलों में वह किसी नतीज से संतुष्ट होंगे, स्टिमक ने सोमवार को कहा कि भारत की टीम मजबूत है लेकिन वह एकमात्र टीम है जिसने अंडर-23 वर्ग में पिछले दो साल में एक भी मैच नहीं खेला है जिसके कारण नतीजे की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।

स्टिमक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है (भारत एशियाई खेलों में कहां तक जाएगा) क्योंकि यह अंडर-23 प्रतियोगिता है और आपके पास उन टीमों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है जिनका सामना करना है। मुझे लगता है कि हमारी टीम एकमात्र टीम है जिससे पिछले दो साल में अंडर-23 वर्ग में कोई मैच नहीं खेला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तैयारी के कम समय के बाद हम क्या नतीजा दे सकते हैं यह बड़ा सवाल है। बेशक हमारे पास मजबूत अंडर-23 खिलाड़ी हैं जो पहले ही सीनियर राष्ट्रीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इससे हमें मदद मिलनी चाहिए। जैसा कि आपने कहा, यह एशियाई कप के जैसी प्रतियोगिता है लेकिन अलग भी क्योंकि उबरने के लिए आपके पास मुकाबलों के बीच समय नहीं है।’’

स्टिमक ने कहा, ‘‘हमने पहले ही मैच में हमारे ग्रुप के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी चीन का सामना करना है। और इसके 48 घंटे से भी कम समय में हम अगले विरोधी (बांग्लादेश) से भिड़ना है जो काफी हैरानी भरा है। हम पहले मैच में अपना सब कुछ झोंक देंगे और चीन को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’’

प्रतिष्ठित किंग्स कप थाईलैंड में सात सितंबर से शुरू होगा और दिगगज स्ट्राइक सुनील छेत्री के टीम क हिस्सा नहीं होने की स्थिति में स्टिमक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)