कोलकाता, 14 मार्च भारतीय फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने बुधवार से यहां शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए 23 सदस्यीय अस्थायी टीम की घोषणा की है जिसमें सुनील छेत्री और मनवीर सिंह की अग्रिम पंक्ति की जोड़ी भी शामिल है।
भारतीय टीम तीन देशों के टूर्नामेंट के लिए इंफाल की यात्रा से पहले कोलकाता में पांच दिवसीय शिविर में भाग लेगी। टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 28 मार्च तक खुमान लंपक स्टेडियम में होगा। इसमें भारत के अलावा म्यांमा और किर्गिज गणराज्य की टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल (18 मार्च) के बाद की जायेगी।
शिविर के लिए चुने गये 23 में 14 बुधवार को यहां पहुंचेंगे जबकि अन्य नौ (बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान एफसी के खिलाड़ी) आईएसएल फाइनल के एक दिन बाद 19 मार्च को आयेंगे।
इसके अलावा 11 खिलाड़ियों को भी रिजर्व के रूप में नामित किया गया है, और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें शिविर के के लिए बुलाया जायेगा।
शिविर के लिए टीम:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, फुरबा लाचेंपा टेम्पा, अमरिंदर सिंह।
डिफेंडर: संदेश झिंगन, रोशन सिंह, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंग्लेनसाना कोनशाम, राहुल भेके, मेहताब सिंह, ग्लान मार्टिन्स।
मिडफील्डर: सुरेश वांगजाम, रोहित कुमार, अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, यासिर मोहम्मद, ऋत्विक दास, जैक्सन सिंह, लल्लिंजुआला छांगटे, बिपिन सिंह।
फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, सुनील छेत्री, शिवशक्ति नारायणन।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)