बलिया (उप्र), 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में स्थापित पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा को बुधवार देर रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर सपा समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है और इस मामले में बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णा यादव द्वारा सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे शारदानंद अंचल की प्रतिमा वर्ष 2013 में स्थापित कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात अराजक तत्वों ने अंचल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और प्रतिमा से सिर को अलग कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
इस बीच उत्तर प्रदेश विधान सभा में प्रतिपक्ष के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि गरीबों, शोषितों और वंचितों के आजीवन पक्षकार रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय अंचल जी के प्रतिमा को खंडित करने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)