देश की खबरें | ‘राज्यों ने समग्र मिशन इंद्रधनुष 3.0 का क्रियान्वयन शुरू किया’

नयी दिल्ली, 23 फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने समग्र मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 3.0, अभियान का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है जिसका उद्देश्य उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक पहुंचना है जो कोविड-19 की वजह से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे।

मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि अभियान के पहले दिन करीब 29,000 बच्चों और 5000 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया।

मंत्रालय ने कहा कि अभियान का उद्देश्य देश में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पूर्ण टीकाकरण को गति देना है और सोमवार को 15 दिनों के लिये इसके पहले चरण की शुरुआत हुई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने 19 फरवरी को इस अभियान की शुरुआत की थी और राज्यों व जिला पदाधिकारियों से हर बच्चे तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकतम पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था।

राज्य स्तर पर शीर्ष नेतृत्व टीकाकरण कार्यक्रम को अपनाएगा।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस अभियान की शुरुआत की थी। राजस्थान में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को इस अभियान की शुरुआत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)