Startup Mahakumbh 2025: स्टार्टअप महाकुंभ की हुई शुरुआत, आदिवासी उद्यमी भी मंच पर आएंगे नजर
स्टार्टअप महाकुंभ

नयी दिल्ली, दो अप्रैल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बृहस्पतिवार को यहां भारत मंडपम में तीन दिन के ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ का उद्घाटन करेंगे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को आधिकारिक बयान में कहा कि यह आयोजन उद्यमियों, निवेशकों और विचारकों को विचार साझा करने तथा स्थायी संबंध बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

बयान के अनुसार, “नवोन्मेषण और सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने के साथ स्टार्टअप महाकुंभ उद्यमशीलता की सफलता की अगली लहर की नींव रखेगा।”

इस वर्ष के संस्करण के दौरान आदिवासी उद्यमी भी मंच पर आएंगे। इसमें भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम)-कलकत्ता, आईआईएम काशीपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-भिलाई द्वारा समर्थित 45 से अधिक स्टार्टअप भाग लेंगे।