देश की खबरें | स्टार इंडिया ने 2024 तक सीएसए के मीडिया अधिकार हासिल किए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर स्टार इंडिया ने 2023-24 सत्र के अंत तक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मीडिया अधिकार हासिल कर लिये हैं जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 20 द्वीपक्षीय मुकाबले भी शामिल हैं। ये अधिकार एशिया, पश्चिमी एशिया और उत्तर अफ्रीका के लिए होंगे।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस करार की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो रहे इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे से होगी।

यह भी पढ़े | मेघालय में बनेगा मेगा फूड पार्क, 65.29 करोड़ रुपये की परियोजना को केंद्र ने दी हरी झंडी.

भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम इस दौरान घरेलू सरजमीं पर 59 मैच खेलेगी जिसमें भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ श्रृंखलाएं शामिल हैं।

भारतीय टीम इस दौरान तीन बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। 2021-22 में होने वाले पहले दौरे में भारतीय टीम तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी।

यह भी पढ़े | बिहार विधानसभा के स्पीकर बने NDA के विजय सिन्हा, पक्ष में पड़े 126 वोट, विपक्ष में 114.

इस करार में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के अलावा सीएसए के घरेलू पुरुष फ्रेंचाइजी मुकाबले भी शामिल होंगे।

स्टार इंडिया के पास पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड, इंडियन प्रीमियर लीग के वैश्विक अधिकार के अलावा अन्य क्रिकेट अधिकार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)