दुर्ग, 28 अगस्त छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भिलाई शहर के नेवई क्षेत्र में स्थित एसएसबी के क्षेत्रीय मुख्यालय में मंगलवार रात आरक्षक जवान मनोज कुमार (32) ने खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि मनोज कुमार मंगलवार रात नौ बजे ड्यूटी पर था तथा अचानक उसने अपनी सरकारी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।
अधिकारियों ने बताया कि वहां मौजूद अन्य जवान मनोज को स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मनोज की तैनाती अंतगढ़ में थी तथा वह जनरल ड्यूटी के लिए एसएसबी के क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई आया था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मनोज के पास से कोई पत्र बरामद नहीं किया है।
उनके मुताबिक, उसने यह कदम क्यों उठाया, इस संबंध में अधिक जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि आरक्षक मनोज महेंद्रगढ़ हरियाणा का निवासी था। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके गृह ग्राम भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY