खेल की खबरें | बांग्लादेश के 365 रन के जवाब में श्रीलंका की ठोस शुरुआत

श्रीलंका की टीम बांग्लादेश से अभी 222 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हुए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान करुणारत्ने के साथ कासुन रजीता (शून्य) क्रीज पर मौजूद थे।

करुणारत्ने ने 127 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके लगाये जबकि फर्नांडो ने 91 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा।

इससे पहले मुशफिकुर रहीम के नाबाद 175 रन और लिटन दास के साथ उनकी छठे विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए पहली पारी में 365 रन बनाये।

मुशफिकुर और दास उस समय क्रीज पर आये जब बांग्लादेश ने पांच विकेट 24 रन पर गंवा दिये थे । पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्कोर पांच विकेट पर 277 रन था ।

रजीता ने दूसरे दिन मंगलवार को आठवें ओवर में दास को दूसरी स्लिप में कैच आउट कराके इस साझेदारी का अंत किया । दोनों ने 272 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिसमें दास ने 141 रन बनाये ।

इसके तीन गेंद बाद रजीता ने मुसद्दक हुसैन (0) को पवेलियन भेजा । इस बीच मुशफिकुर ने 291 गेंद में 150 रन पूरे किये ।

असित फर्नांडो ने तैजुल इस्लाम (15) और खालिद अहमद (0) को आउट किया ।

मुशफिकुर ने 355 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके लगाये ।

रजीता ने पांच और फर्नांडो ने चार विकेट लिये हैं ।

इसके बाद करुणारत्ने और फर्नांडो ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलायी। इस दौरान फर्नांडो ने शाकिब अल हसन (19 रन पर एक विकेट) के खिलाफ छक्का लगाकर 74 गेंद में टेस्ट करियर का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया।

वह हालांकि अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और  इबादत हुसैन (31 रन पर एक विकेट) की गेंद पर कैच आउट हो गये।

करूणारत्ने ने पारी के 32वें ओवर में इबादत की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

सीने में दर्द के कारण सोमवार को पहले दिन के खेल के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले कुसल मेंडिस की 11 रन की पारी को शाकिब ने पगबाधा कर खत्म किया। 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)