खेल की खबरें | श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

कोलंबो, 31 जनवरी  श्रीलंका के नये तेज गेंदबाज नुवान तुषारा अगले सप्ताह से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं।

श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि यह 27 साल का खिलाड़ी 11 से 20 फरवरी तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम में शामिल था।

टीम ट्रेनर दिलशान फोंसेका भी जांच में इस इस वायरस से संक्रमित मिले हैं।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘  टीम और सहयोगी स्टाफ के नियमित पीसीआर परीक्षण के दौरान दोनों पॉजिटिव पाये गये है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के सभी खिलाड़ी बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वे दोनों फिलहाल कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है और और पृथकवास में है। प्रोटोकॉल के पूरा होने पर 10 फरवरी को वे फिर से टीम में शामिल होंगे।’’

श्रीलंकाई टीम तीन फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत की यात्रा पर आयेगी। भारत दौरे पर उसे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भाग लेना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)