कोलंबो, 21 अक्टूबर गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से मिली राहत पैकेज की दूसरी किस्त का इस्तेमाल अपने बहुपक्षीय कर्जदाताओं का बकाया कर्ज चुकाने और अपनी कर्ज पुनर्गठन प्रक्रिया को तेज करने में करेगा।
श्रीलंका के वित्त राज्य मंत्री शेहान सेमासिंघे ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुद्राकोष से राहत पैकेज की दूसरी किस्त के रूप में मिलने वाले 33 करोड़ डॉलर कोष से वह विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक जैसे बहुपक्षीय संस्थानों को बकाया भुगतान कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि इससे श्रीलंका को अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ कर्ज पुनर्गठन प्रक्रिया तेज करने में मदद मिलेगी।
आईएमएफ ने इस साल मार्च में श्रीलंका के आर्थिक सुधारों को गति देने के लिए चार साल के भीतर 2.9 अरब डॉलर का राहत पैकेज देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
श्रीलंका पिछले साल की शुरुआत में विदेशी मुद्रा की कमी के कारण गहरे आर्थिक संकट में फंस गया था। हालांकि लगातार उठाए गए कदमों से स्थिति में सुधार के संकेत मिले हैं लेकिन आर्थिक स्थिरता पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई है।
इस बीच आईएमएफ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि श्रीलंका को अपना राजस्व बढ़ाने और बेहतर प्रशासन पर जोर देने की जरूरत है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)