विदेश की खबरें | श्रीलंका: चुनाव प्रचार अभियान के लिए जारी किए गए कड़े दिशा निर्देश

कोलंबो, 18 जुलाई श्रीलंका सरकार ने पांच अगस्त को होने वाले आम चुनाव के प्रचार अभियान के लिए कड़े स्वास्थ्य दिशा निर्देश जारी किए हैं।

कुछ दिन पहले ही देश की सर्वोच्च निर्वाचन संगठन ने कहा था कि राजनेता कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए तय किए गए सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, ऐसे में चुनाव कराना “बहुत कठिन” होगा।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में इमारत ढहने से 15 लोग जख्मी, 40 से अधिक लोगों के अंदर फंसे रहनें की आशंका.

शुक्रवार रात को एक विशेष राजपत्रित अधिसूचना के द्वारा दो पन्नों के दिशा निर्देश जारी किए गए जिनमें कहा गया कि चुनाव रैली में 300 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए।

दिशा निर्देशों के अनुसार पार्टी नेताओं के सम्मिलित होने पर आयोजन में अधिकतम 500 लोगों को आने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़े | Worldwide Covid-19 Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.4 करोड़ के पार, अब तक 6 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.

चुनावी रैलियों के आयोजकों को 24 घंटे पहले स्वास्थ्य प्राधिकारियों को सूचित करना होगा और रैली तथा बैठकों में हाथ धोना और एक मीटर की दूरी रखना आवश्यक होगा।

दिशा निर्देशों में कहा गया कि सभी को हर समय मास्क पहनना अनिवार्य है।

राजपत्रित अधिसूचना आने से कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने सरकार से स्वास्थ्य दिशा निर्देशों को कानूनी जामा पहनाने का आग्रह किया था।

आयोग का कहना था कि राजनेता स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और चुनाव प्रचार अभियान में अपने अलावा दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं।

श्रीलंका के चुनाव आयोग प्रमुख महिंदा देशप्रिय ने बुधवार को कहा था, “जब तक स्वास्थ्य दिशा निर्देशों को कानूनी जामा नहीं पहनाया जाएगा तब तक चुनाव आयोजित कराना बहुत कठिन होगा।’’

चुनाव प्रक्रिया के दिशा निर्देशों की घोषणा दो जून को की गई थी लेकिन उन्हें राजपत्रित अधिसूचना द्वारा कानूनी तौर मान्यता नहीं मिली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)